रजौन-धौनी बीआरसी परिसर में दो पाली में आयोजित गुरु गोष्ठी में 25 बिंदुओं पर की गई चर्चा

रजौन-धौनी बीआरसी परिसर में दो पाली में आयोजित गुरु गोष्ठी में 25 बिंदुओं पर की गई चर्चा

रजौन, बांका: रजौन-धौनी बीआरसी परिसर में गुरुवार 18 मई को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण ठाकुर की अध्यक्षता में दो पाली में गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। प्रथम पाली का गुरु गोष्ठी कॉम्प्लेक्स वार 11:30 से एक बजे तक एवं द्वितीय पाली का गुरु गोष्ठी दोपहर 2 बजे से 3:30 तक रखी गई थी। गुरु गोष्ठी का संचालन बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम एवं एमडीएम आरपी सतीश कुमार कर रहे थे। गुरु गोष्ठी के दोनों पाली में प्रखंड शिक्षा कनीय अभियंता लालकृष्ण भारती मुख्य रूप से उपस्थित थे। गोष्ठी के क्रम में 25 बिंदुओं पर आधारित टास्क दिया गया। आयोजित गुरु गोष्टी में विद्यालय स्तर पर कार्यरत सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं द्वारा कक्षा वार, विषय वार, पाठ वार, पाठ योजना एवं पाठ टीका का नियमित संधारण की समीक्षा की गई। शाला सिद्धि कार्यक्रम अंतर्गत सत्र 2022-23 में विद्यालयों का स्वमूल्यांकन कर शाला सिद्धि के पोर्टल पर अपलोड की समीक्षा, सत्र 2023-24 में इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर नवाचार को अपलोड करने, विद्यालय में दैनिक शिक्षण तालिका की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में बताया गया है कि दैनिक शिक्षण तालिका प्रधानाध्यापक के टेबल पर एवं सभी वर्ग कक्ष में उपलब्ध हो साथ ही शिक्षक एवं विद्यालयों को दैनिक शिक्षण तालिका की जानकारी हो, विद्यालय में घंटी का उपयोग तथा घंटी के अनुसार कक्षा का संचालन करने विद्यालय में उपलब्ध पुस्तकालय पुस्तकें एवं एफएलएन अंतर्गत उपलब्ध शिक्षण अधिगम सामग्री टीएलएम का उपयोग की समीक्षा विद्यालय में निरीक्षण पंजी की उपलब्धता, बाल संसद एवं मीना मंच का गठन, घुमंतु परिवार के बच्चों को चिन्हित कर उक्त बच्चों की सूची पर चर्चा, उपलब्ध पाठ्यपुस्तक का शत-प्रतिशत वितरण की समीक्षा, मां के प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर चर्चा, मां के तृतीय शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक के आयोजन पर चर्चा, यू-डाइस पोर्टल पर विद्यार्थी वार आंकड़ा दिव्यांग बच्चों सहित प्रविष्टि की अद्यतन स्थिति पर समीक्षा कर अविलंब प्रविष्टि संपादित करने, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किशोरी मंच एडोलसेंट कार्यक्रम तथा वित्तीय साक्षरता के प्रशिक्षण के संदर्भ में चर्चा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन , दिव्यांग बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराने, दिव्यांग बच्चों के 2021 के पूर्व दिव्यंका का प्रमाणीकरण हुआ है परंतु यूडी आईडी कार्ड नहीं बना है वैसे बच्चों का प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने, दृष्टि बाधित दिव्यांग छात्राओं का केजीबीभी बांका में नामांकन 10 से 18 आयु वर्ग, श्रवण बाधित दिव्यांग छात्राओं को केजीबीभी रजौन एवं कटोरिया में नामांकन 10 से 18 आयु वर्ग का, विद्यालय स्तर पर क्रय की गई खेल सामग्री का लॉग बुक का संधारण सामग्री का प्रयोग एवं विहित शपथ पत्र का संधारण, सत्र 2022-23 में सभी विद्यालय प्रधान जीरो बैलेंस खाता का स्टेटमेंट बैंक से प्राप्त कर एक प्रति प्रखंड संसाधन केंद्र को उपलब्ध कराने के साथ ही व्यय प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने, जीरो बैलेंस खाता में संयुक्त हस्ताक्षर का व्यक्तिगत विवरण से संबंधित वित्त प्रपत्र में सूचना प्रखंड कार्यालय को प्राप्त कराए जाने, प्रखंड के सभी विद्यालयों में विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विवरण फोटो सहित फ्लेक्स विद्यालय में चिपकाए जाने एवं सत्र 2021-24 तकात नामांकन प्रतिवेदन समर्पित करने के अलावे सभी विद्यालय को  विद्यालय का वित्तीय अभिलेख अद्यतन कराते हुए अप टू डेट कर  रखने के लिए कहा गया है। गुरु गोष्ठी में प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, विद्यालय प्रधानाध्यापक गीता देवी, भगवान तांती, फुलेश्वर हरिजन, संतोष कुमार, वशिष्ठ चंद्र नंदी, शंकर दास, दिवाकांत यादव, मुनीलाल दास, सुभाष कुमार सिन्हा, अमरेश कुमार, श्रीकांत शर्मा, निरंजन कुमार रंजन, ब्रजेश कुम्मर, गेनालाल हरिजन, बजरंगी दास सहित सभी प्रारंभिक विद्यालय प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments