बच्चों के भविष्य को संवारने में गुरू की भूमिका अहम, जिलाधिकारी अंशुल कुमार

बच्चों के भविष्य को संवारने में गुरू की भूमिका अहम, जिलाधिकारी अंशुल कुमार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज के द्वारिका अमृत अशर्फी विद्यालय में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय गुरूगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने शिरकत की। जहां विद्यालय के छात्राओं ने स्वागतगान से जिलाधिकारी का अभिनंदन किया ।अपने संबोधन में डीएम ने बताया कि बच्चों के भविष्य को संवारने में गुरू की सबसे अहम भूमिका होती है। डीएम ने शिक्षकों को बच्चों से होमवर्क कराने पर बल दिया। जिससे बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके। डीएम ने बच्चों को प्रेरणादायी घुड़सवारी की कहानी सुना मनोयोग से पढ़ाई करने पर बल दिया। उन्होंने एमडीएम पर भी चर्चा करते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन बच्चों को विद्यालय आने के लिए आकर्षित करती है।इसलिए मध्याह्न भोजन और पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर हो। डीएम ने माध्यमिक विद्यालय छत्रहार को स्वच्छता , प्रबंधन सहित अन्य मानदंडों को लेकर अव्वल दर्जा दिया इसके लिए विद्यालय प्रधान रामबिहारी सिंह को पुरस्कृत किया। साथ ही प्रोन्नत मध्य विद्यालय कम्मडी के प्रधान राजेश कुमार सिंह की शिक्षा के प्रति बेहतर कार्यशैली के लिए पुरस्कृत किया गया। डीएम ने स्मार्ट कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से कम्प्यूटर से संबंधित पूछताछ की , और कई टिप्स दिए मौके पर डीइओ पवन कुमार , बीइओ आमोद कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments