सड़क दुर्घटना में तीन शिक्षिका घायल

सड़क दुर्घटना में तीन शिक्षिका घायल

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित  कन्या मध्य विद्यालय  की तीन शिक्षिका नीलम कुमारी, सुमन कुमारी एवं राखी कुमारी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गई है वहीं शिक्षिका भारती पांडेय को हल्की चोट लगी है। सभी का इलाज देवघर में चल रहा है। बताया जा सभी शिक्षिका देवघर से भागलपुर जाने वाली बस राजलक्ष्मी में सवार होकर  अहले सुबह छह बजे के करीब अपने विद्यालय आ रही थी इसी बीच बस चालक ने अपनी संतुलन खो दिया और सामने बिजली पोल में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, घटना देवघर के तिवारी चौक पर घटी है।  घटना की जानकारी पर कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने शिक्षिका को फोन से कुशल क्षेम जाना।

Post a Comment

0 Comments