कुर्माडीह खेल मैदान का पीसीसी सड़क बनने के साथ ही दरकने लगी,ग्रामीणों सहित खेल-खिलाड़ियों में आक्रोश

कुर्माडीह खेल मैदान का पीसीसी सड़क बनने के साथ ही दरकने लगी,ग्रामीणों सहित खेल-खिलाड़ियों में आक्रोश

दिव्यांशु राठौड़ की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सरकारी योजनाओं की स्थिति ठीक नहीं है। मनरेगा , सात निश्चय सहित अन्य सरकारी योजनाएं सिर्फ लूट - खसोट की योजनाएं बनकर रह गई है। आलम तो यह है कि कहीं योजना कार्य पूर्ण नहीं हुआ और संपूर्ण राशि की निकासी हो गई।आश्चर्य तो यह है कि शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदारों पर असर नहीं है। इस क्रम में कुर्मा पंचायत में मुख्य सड़क से खेल मैदान तक करीब एक हजार फीट की दूरी तक पंद्रहवीं वित्त योजना के तहत करीब 13 लाख की लागत से पीसीसी सड़क बनाया गया। सड़क बने मुश्किल से पांच माह भी नहीं हुआ कि दरकना शुरू हो गया। इससे ग्रामीणों सहित खेल - खिलाड़ियों में आक्रोश है। बताया कि कुर्मा क्रीड़ा मैदान गांव का मुख्य केंद्र है। मैदान पर जिला से लेकर राज्य स्तरीय खेल का आयोजन होते रहा है।मैदान के उत्तरी छोर पर आंगनबाड़ी केंद्र है। आमलोगों को परेशानी न हो , इसके लिए सड़क निर्माण भी हुआ। निर्माण कार्य घटिया होने के कारण सड़क जगह - जगह से टूटना शुरू हो गया। बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने के पहले स्थल पर संवेदक द्वारा आज तक साइन बोर्ड तक नहीं लगाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि सड़क निर्माण के पहले सरकारी राशि गटक करने की योजना बन गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि अविलंव सड़क मरम्मत नहीं होता है तो इसकी शिकायत डीएम से की जाएगी। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य राजमणि देवी ने बताया कि 15 वीं योजना से सड़क निर्माण कार्य करायी गई है ।भारी वाहनों के चलने से
परेशानी हुई है।बीपीआरओ रौनक कुमार झा ने मामले की जांच करने की बात कही है।


Post a Comment

0 Comments