रजौन, बांका : प्रखंड के संझा-श्यामपुर पंचायत अंतर्गत चकजवाय गांव के 16 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच जिला प्रशासन की ओर से अनुग्रह अनुदान राशि के तहत सोमवार की संध्या स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने एसडीओ अरुण कुमार सिंह, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी शालिग्राम साह, डिस्ट्रैक्टर मैनेजमेंट प्रोफेशनल पदाधिकारी अनंत कुमार, बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, अंचल राजस्व पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा आदि की उपस्थिति में हल्का राजस्व कर्मचारी गुड्डू कुमार राम, वार्ड नंबर 11 की वार्ड सदस्या रेखा देवी के पहचान पर 11-11 हजार रुपए से संबंधित चेक का वितरण कर दिया है। इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परशुराम मंडल, राजद युवा नेता नयन सिंह नटवर, संजय यादव सुजालकोरामा, जदयू जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद, राजद दिनेश यादव, हेमंत कुमार झा सहित काफी संख्या में अग्नि पीड़ित परिवार आदि उपस्थित थे। जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी शालिग्राम साह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि सामुदायिक किचन के तहत 3 दिन तक निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराई जा रही है। जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी शालिग्राम साह ने आगे बताया कि दो-तीन दिन के अंदर सभी घरों का सर्वे कराते हुए अग्नि पीड़ितों के बीच आपदा राहत के द्वारा सरकारी प्रावधानों के अनुकूल सहायता राशि प्रदान कराई जाएगी। अभी तत्काल 16 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल अनुग्रह अनुदान राशि के तौर पर 11 हजार रुपए से संबंधित चेक स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी के द्वारा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अग्नि पीड़ितों के बीच प्लास्टिक उपलब्ध कराई गई है। स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी, एसडीओ अरुण कुमार सिंह सहित जिले से आए हुए वरीय अधिकारियों अग्नि पीड़ित टोले में गंभीर पेयजल संकट की बात कही। अग्नि पीड़ितों ने बताया पेयजल के लिए इस गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में से कोई भी नल जल योजना आदि नहीं है। ग्रामीणों तथा अग्नि पीड़ित परिवार के गांव टोले के लोगों ने स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी देते हुए इस गांव टोले तक आने के लिए कोई भी संपर्क पहुंच पथ नहीं है। बरसात के समय में यहां के लोग 3 महीने तक बाइक तक चला कर घर से रोड पर नहीं आ जा सकते हैं। वहीं स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने स्वयं अपनी ओर से सहायता के तौर पर अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच धोती एवं साड़ी का वितरण किया है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...