दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : शंभुगंज बाजार में मंगलवार को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश भगत के घर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। हलांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई ।सूचना पर पुलिस जांच - पड़ताल करने में जूट गई है। ओमप्रकाश भगत ने बताया कि बाजार के हाट परिसर के समीप घर है। जिसके आगे लभली प्रिंटिंग प्रेस की दुकान है। घटना दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति आए और दुकान के आगे बाइक खड़ी कर अश्वील हरकत करने लगे।दोनों युवक की आवाज सुन छोटे पुत्र ने दुकान के आगे गलत हरकत करने से मना किया। जिस पर युवक भड़क गए।इसके कुछ देर बाद फिर दोनों युवक आए और गाली - गलौज करते हुए देसी कट्टा निकालकर हवा में गोली चलाना शुरू कर दिया। आवाज सुन बाजार के अन्य दुकानदार जूट गए।भीड़ देख दोनों युवक हवा में कट्टा लहराते हुए फरार हो गया। सूचना पर सअनि सत्येंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना की जांच करने पहुंचे।पुलिस को कोई खोखा बरामद नहीं हुआ। इस घटना में पूर्व भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश भगत ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...