बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के चांदन पंचायत के वार्ड छह की एक ही परिवार की तीन भाई बहनों ने झारखंड आईसीएसई की परीक्षा में भरपूर सफलता पाकर न सिर्फ झारखंड में अपना नाम रोशन किया है। बल्कि चांदन औऱ बांका जिले का नाम भी रोशन किया है। स्थानीय निवासी अजय कुमार मालवीय और पत्नी रीतू तिवारी के पुत्र आयुष कुमार ने 12 वी की परीक्षा में 91 प्रतिशत जबकि उसकी बहन चित्रा मालवीय उर्फ सीनू ने 10 की परीक्षा में 89 प्रतिशत जबकि उसी परिवार से रंजन कुमार मालवीय उर्फ नन्हे के पुत्र तनिष्क कुमार मालवीय ने 10 वी की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।सभी अपने अपने स्कूल कालेज में प्रथम स्थान पर रही। इस परिवार के बच्चों की शानदार सफलता पर प्रमुख रवीश कुमार पूर्व प्रमुख पलटन यादव,मुखिया अनिल कुमार गरिमा संस्था के अध्यक्ष अभय चन्द्र आजाद,वीरेंद्र पांडेय,आशुतोष सहित अनेक लोगो ने बधाई दिया है। ये सभी सफल बच्चे झारखंड के बोकारो औऱ टाटा में रह कर अपनी पढ़ाई करते थे।




0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...