बांका: चांदन प्रखंड क्षेत्र के बिरनियां पंचायत अंतर्गत जमनी संथाल टोला गांव में सांप काटने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय बेजुन हांसदा की पुत्री सोनाली हांसदा घर के गली में अन्य साथी बच्चे के साथ खेल रही थी।इसी बीच दीवार में सर्प को देखकर मृतक बच्ची ने एक छोटी लकड़ी से सर्प को छेड़ दिया। जिससे सांप बिल से निकल कर सीधे बच्ची को काट लिया। सांप काटने की जानकारी पर पहुंचे स्वजनों ने आननफानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया।जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां एके सिंहा ने जांच कर बच्ची को मृत घोषित कर दिया।जबकि स्वजनों ने सांप को पकड़कर एक घड़ा में बंद कर रखा है।घटना की सुचना पर पहुंचे सीओ प्रशांत शांडिल्य ने मृतक के स्वजनों को आपदा प्रबंधन से चार लाख का मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...