श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से प्राणियों का सदैव होता है कल्याण : देवी निहारिका

श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से प्राणियों का सदैव होता है कल्याण : देवी निहारिका

रजौन, बांका : प्रखंड के ओड़हारा पंचायत अंतर्गत महादेवपुर गांव में विगत 12 मई को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुए संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ परवान पर है, जहां आसपास सहित दूर दराज से आए श्रद्धालु भक्तगण भक्ति ज्ञान की गंगा में जमकर डुबकी लगा रहे हैं। मालूम हो कि इस सप्ताह ज्ञान यज्ञ के मुख्य आचार्य महादेवपुर ग्राम निवासी सुभाष प्रसाद सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी वीणा देवी को बनाया गया है, जबकि कथाव्यास के रूप में वृंदावन धाम से अंतरराष्ट्रीय कथावाचिका देवी निहारिका जी आई हुई हैं। कथा के चौथे दिन सोमवार की रात्रि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव होने के बाद 5वें दिन मंगलवार को दिवासत्र में कथाव्यास देवी निहारिका जी ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन किया, साथ ही रात्रि सत्र में गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग प्रसाद का वर्णन किया गया। वहीं कथा प्रसंग के दौरान माखन चोरी लीला का आकर्षक झांकियों द्वारा जीवंत मंचन एवं मधुर गीत भजनों पर काफी मंत्रमुग्ध होते हुए कथा पंडाल में उपस्थित हजारों की संख्या में महिला-पुरुष सहित बच्चे, नवयुवक, नवयुवतियां, बड़े-बुजुर्ग श्रद्धालु भक्तिरस में भाव विभोर होकर नाचते-झूमते नजर आए। श्रीमद्भागवत कथा प्रसंग के दौरान कथावाचिका देवी निहारिका जी ने उपस्थित श्रोताओं से कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण करने से प्राणियों का सदैव कल्याण ही कल्याण होता है तथा इससे उन्हें मुक्ति मिलती है। कथावाचिका देवी निहारिका ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा के छठे दिन बुधवार को दिन के सत्र में रासलीला तथा रात्रि सत्र में श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह प्रसंग का आयोजन होगा, जबकि कथा के अंतिम दिन गुरुवार को सुदामा चरित्र होने के साथ-साथ हवन, कीर्तन, मंगल आरती एवं विसर्जन के साथ इस श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन हो जाएगा। वहीं इसकी सफलता को लेकर आयोजक समिति के सदस्य उत्तम चौधरी, दिलीप चौधरी, विमल पासवान, दिवाकर मंडल, उमाकांत चौधरी, उमेश दास, अरविंद चौधरी, राजीव कुमार, सोनू कुमार, रंजन कुमार सिंह, नीतीश यादव, संजीव यादव, मुस्कान चौधरी सहित समस्त महादेवपुर ग्रामवासी तन-मन से लगे हुए हैं।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments