शतचंडी महायज्ञ के लिए गणेश पूजन के साथ ध्वजारोहण

शतचंडी महायज्ञ के लिए गणेश पूजन के साथ ध्वजारोहण

बांका:चांदन दुर्गापूजा समिति के सौजन्य से दुर्गामंदिर प्रांगण में 19 जून से 29 जून तक होने वाले शतचंडी महायज्ञ के पहले चरण में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत  यज्ञ स्थल पर गणेश पूजन के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में कई पंचायत के महिला पुरुष औऱ बच्चे उपस्थित हुए। इस अवसर पर गणेश पूजन और ध्वजारोहण में आचार्य लालमोहन पांडेय,उपाचार्य संजय पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय एंव मुख्य यजमान डां राजेश पांडेय थे। इस ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद यज्ञ की तैयारी शुरू कर दिया शुरू कर दिया गया है।। 10 दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में विशाल पंडाल के साथ सभी देवी देवताओं की मूर्ति,झूला जादू,सहित सर्कस सहित अन्य मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है जिससे यज्ञ स्थल की भव्यता बनी रहे । इस यज्ञ के दौरान 19 जून से 28 जून तक शाम को अनिल व्यास का प्रवचन के साथ वृंदावन के मनीष की झांसी के साथ रामलीला का भी भक्त आंनद ले सकेंगे।  इस महायज्ञ की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए समिति के सचिव अशोक शर्मा अध्यक्ष विक्रम दुबे ने बताया कि यह यज्ञ प्रखंड में आजतक हुए यज्ञ से भव्य करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए हर पंचायत से लोगो को जोड़ कर यज्ञ को सफल बनाने का प्रयास जारी है।इसमें अधिक से अधिक भक्तो के आने की उम्मीद है। इसलिए इस दुर्गा पूजा समिति के साथ यज्ञ समिति के सदस्य सारी व्यवस्था करने में लगे हुए है।इसमें मुख्य रूप से चंद्रमोहन पांडेय

रामचंद्र मिस्त्री,दिलीप शर्मा,अरुण, मिस्त्री,नवल रमानी, अभय,नंद किशोर,लक्ष्मी दिवाकर,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सहयोग कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments