धनकुंड थाना पुलिस ने 10 बोतल विदेशी शराब के साथ दो धनकुंड थाना पुलिस ने 10 बोतल विदेशी शराब के साथ दो बाइक सवार तस्कर को किया गिरफ्तार, दो फरार

धनकुंड थाना पुलिस ने 10 बोतल विदेशी शराब के साथ दो धनकुंड थाना पुलिस ने 10 बोतल विदेशी शराब के साथ दो बाइक सवार तस्कर को किया गिरफ्तार, दो फरार

बांका : धनकुंड थाना पुलिस ने रविवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर धनकुंड थाना क्षेत्र के अठपहरा चौराहा के समीप वाहन जांच के क्रम में 10 बोतल विदेशी शराब के साथ दो बाइक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के देवडांड़ निवासी परशुराम कुमार (22 वर्ष) तथा बटसार निवासी मोनू कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि बाइक पर सवार दो तस्कर भागने में सफल रहे जिसकी पहचान देवडांड़ निवासी वरुण मंडल (35 वर्ष) तथा लौंगाय निवासी गुंजन कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है। इस सम्बंध में धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार कुल चार तस्कर बोरी में शराब लेकर अठपहरा-गंगा करहरिया सड़क मार्ग के रास्ते भागलपुर की ओर जाने वाला है। इस सूचना के बाद पुलिस सजग हुई और उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए धनकुंड पुलिस अठपहरा चौराहा के समीप  वाहन जांच कर रही थी, इसी क्रम में पुलिस को वाहन जांच करते देख दो बाइक पर सवार युवक अपने हाथ में रखे एक बोरी को फेंकते हुए भागने का प्रयास करने लगे, जिसे धनकुंड थाना पुलिस ने कुछ दूरी से खदेड़ कर दोनों बाइक चालक को वाहन सहित पकड़ लिया, जबकि दोनों बाइक पर सवार दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। इस क्रम में उक्त बोरी से रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की ब्रांड की 375 एमएल वाली 10 बोतल सुरक्षित अवस्था में तथा 14 टूटा हुआ बोतल पाया गया, जिसे वहीं विनष्ट कर दिया गया। दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ अवैध विदेशी शराब एवं दोनों मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए थाना लाया गया है, धनकुंड पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।बाइक सवार तस्कर को किया गिरफ्तार, दो फरार

बांका : धनकुंड थाना पुलिस ने रविवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर धनकुंड थाना क्षेत्र के अठपहरा चौराहा के समीप वाहन जांच के क्रम में 10 बोतल विदेशी शराब के साथ दो बाइक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के देवडांड़ निवासी परशुराम कुमार (22 वर्ष) तथा बटसार निवासी मोनू कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि बाइक पर सवार दो तस्कर भागने में सफल रहे जिसकी पहचान देवडांड़ निवासी वरुण मंडल (35 वर्ष) तथा लौंगाय निवासी गुंजन कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है। इस सम्बंध में धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार कुल चार तस्कर बोरी में शराब लेकर अठपहरा-गंगा करहरिया सड़क मार्ग के रास्ते भागलपुर की ओर जाने वाला है। इस सूचना के बाद पुलिस सजग हुई और उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए धनकुंड पुलिस अठपहरा चौराहा के समीप  वाहन जांच कर रही थी, इसी क्रम में पुलिस को वाहन जांच करते देख दो बाइक पर सवार युवक अपने हाथ में रखे एक बोरी को फेंकते हुए भागने का प्रयास करने लगे, जिसे धनकुंड थाना पुलिस ने कुछ दूरी से खदेड़ कर दोनों बाइक चालक को वाहन सहित पकड़ लिया, जबकि दोनों बाइक पर सवार दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। इस क्रम में उक्त बोरी से रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की ब्रांड की 375 एमएल वाली 10 बोतल सुरक्षित अवस्था में तथा 14 टूटा हुआ बोतल पाया गया, जिसे वहीं विनष्ट कर दिया गया। दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ अवैध विदेशी शराब एवं दोनों मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए थाना लाया गया है, धनकुंड पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments