यूरिया की हो रही कालाबाजारी ,‌ 267 की जगह 380 में बेच रहा

यूरिया की हो रही कालाबाजारी ,‌ 267 की जगह 380 में बेच रहा

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर ) प्रखंड क्षेत्र में रवि फसलों की बुवाई 1 दिसंबर से शुरू हो चुका है | यह बुवाई का काम लगभग 10 जनवरी तक चालू की संभावना है | जिन खेतों में नमी कम थी उसे अंतिम बारिश ने पूरा कर दिया , जिससे किसानों को सभी खेतों की बुवाई कर सकते हैं | आधा से अधिक किसानों ने गेहूं एवं सरसों को पहली सिंचाई देने का काम शुरू कर दिया है |
            दूसरी तरफ कुछ लाइसेंस धारी एवं गैर लाइसेंस धारी ने  खाद में कालाबाजारी का काम जोर-शोर से करना शुरू कर दिया है , खासकर दीदारगंज पंचायत के कई गांव में गैर लाइसेंस धारी ने धड़ल्ले से 266 की जगह 350 एवं 380 की कीमत पर बिक्री कर रहे हैं , ऊंचे दाम पर  खाद खरीदना किसान की मजबूरी बन गयी है। कुछ किसानों ने कहा की  जाए तो कहां जाएं कोई सुनने वाला नहीं है।  शिकायत करें तो सभी टाल मटोल कर रहे हैं। इससे कालाबाजारी करने वाले का निरंतर मनोबल बढ़ता जा रहा है , इन सभी बातों की जानकारी किसान अरविंद शर्मा , विनय शर्मा , अविनाश शर्मा , अजय शर्मा एवं मोनी जी ने दिया।  इन किसानों ने बताया कि हम दो चार किसान नहीं अधिकांश किसान इस कालाबाजारी का शिकार हो रहे हैं । समय रहते व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाद हो जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments