रजौन, बांका : रजौन प्रखंड के धौनी स्थित खेल मैदान परिसर में बांका जिला राष्ट्रीय संतमत सत्संग का दो दिवसीय 39वां विशेष अधिवेशन का भव्य आगाज आयोजन स्थल से मुख्य सड़क मार्ग के रास्ते भव्य शोभायात्रा निकलने के साथ-साथ महर्षि मेही महाराज के तपोनिष्ठ शिष्य पूज्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज के अमृतमय प्रवचन व भजन-कीर्तन से 27 दिसंबर दिन बुधवार से हो गया है। संतमत सत्संग के पहले दिन बुधवार को महर्षि योगानंद जी महाराज ने अपने अमृतवाणी में कहा कि सत्संग से ज्ञान की प्राप्ति होती है। धर्म कर्म मोक्ष सदगुरु महाराज के अमृतवाणी से ही प्राप्त होता है। वहीं महर्षि योगानंद जी महाराज ने पत्रकारों को अपने साक्षात्कार में सत्संग की महिमा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस शरीर का जन्म परमात्मा की भजन कीर्तन सत्संग के लिए हुई है। इस मार्ग पर चलने से इंसान को यश कीर्ति धन दौलत, मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। मनुष्य का जन्म परमात्मा की प्राप्ति के लिए हुई है। सत्संग एक ऐसा ज्ञान है, जो मनुष्य को तब तक नहीं छोड़ेगा जब तक सत मार्ग पर चलने को वह विवश नहीं हो जाएगा। सत्संग से प्रेम मनुष्य को सदैव अंतिम क्षण तक करना चाहिए। सत्संग अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। वहीं इस आयोजित संतमत सत्संग में महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज के अमृतमय सत्संग श्रवण के लिए आसपास सहित दूर-दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी देखी जा रही है कि व्यापक रूप से बनाए गए पंडाल के अंदर बैठने के लिए जगह भी काफी छोटी पड़ गई है। श्रद्धालु गण खुले आसमान के नीचे शांत-स्वभाव से बैठकर ज्ञान की गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। वहीं सत्संग को लेकर पूरा पंडाल महर्षि योगानंद सहित कई अन्य विद्वत संतजनों के अमृतवाणी के साथ-साथ सतगुरु महाराज की जय सहित अन्य जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। दो दिवसीय सत्संग को संपन्न कराने के लिए सत्संग समिति सहित धौनी पिपराडीह, महादा, भूसिया सहित आसपास के दर्जनों ग्रामीण इलाकों के अलावे काफी दूर-दराज से आए हुए सत्संग प्रेमियों से पूरा पंडाल खचाखच भरा पड़ा हुआ है। महर्षि योगानंद जी महाराज के आगमन पर उनके दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूर्व विधायक मनीष कुमार भी पहुंचे हुए थे। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा पूर्व विधायक को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक मनीष कुमार ने भी सत्संग की महत्व को श्रद्धालुओं के बीच रखते हुए कहा सत्संग से बड़ा कोई धर्म नहीं। वहीं इस मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, प्रखंड मुखिया संघ सचिव प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश उर्फ पप्पू वर्मा, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, पूर्व मुखिया कविता देवी, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, युवा समाज प्रेरक विनोद उर्फ मुकेश सिंह, रजौन पैक्स अध्यक्ष विभाष साह आदि को आयोजन समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष सुशील चंद्र चौधरी, सीताराम साह, पवन कुमार पवन, कुमुद कुमार चौधरी, नागेश्वर सिंह चंद्रवंशी, सुजीत कुमार, अशोक रजक, पप्पू कुमार आदि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। वहीं इस संतमत सत्संग की सफलता को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील चंद्र चौधरी, सचिव सीताराम साह एवं कोषाध्यक्ष पवन कुमार पवन सहित सत्संग समिति के अन्य धर्मप्रिय सदस्यों के साथ-साथ आमजन जोरशोर से लगे हुए हैं। बता दें कि अधिवेशन स्थल पर भव्य व आकर्षक पंडाल के निर्माण होने के साथ-साथ से अधिवेशन स्थल से लेकर भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग स्थित राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी गेट तक बने भव्य तोरण द्वार को बड़े-बड़े बैनर आदि के साथ सुसज्जित किया गया है। आयोजन समिति की ओर से सभी के रहने-ठहरने, भोजन-पानी एवं महाप्रसादी का सुंदर व्यवस्था भी किया गया है। यह दो दिवसीय संतमत सत्संग 28 दिसंबर दिन गुरुवार को सुबह 6 से 12 बजे तक तथा अपराह्न 2 से संध्या 6 बजे तक दो सत्रों में होने के उपरांत संध्या 6 बजे के बाद समाप्त हो जाएगी।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...