बांका:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के रविवार को जारी परीक्षा परिणाम में इस बार चांदन प्रखंड में लड़कियों ने ही बाजी मार कर प्रखंड में अब्बल स्थान प्राप्त किया। जबकि लड़को ने भी पीछे पीछे चल कर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। प्रखंड मुख्यालय की अमन कुमारी सबसे अधिक नम्बर 467 के साथ पहले स्थान पर रही जबकि फरहान अंसारी 452,सोनू पोद्दार 443,अर्चना कुमारी 442 सत्यम शर्मा 434, बॉबी कुमारी 420,सोनम कुमार 405,कन्हैया कुमार 418, के साथ प्रथम रहा। जबकि अन्य दर्जनों छात्र,छात्राओं को भी अच्छे अंक मिले। सभी सफल छात्र,छात्राओं के उनके शिक्षक के साथ अन्य ने बधाई दिया है।







0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...