बाल विकास कार्यालय का ग्रिल तोड़कर असामाजिक तत्वों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, दो पेटी में रखे मूल संचिका हुआ गायब

बाल विकास कार्यालय का ग्रिल तोड़कर असामाजिक तत्वों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, दो पेटी में रखे मूल संचिका हुआ गायब

लरजौन, बांका : रजौन प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने बाल विकास कार्यालय में असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा ग्रिल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने से सम्बंधित मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में रजौन सीडीपीओ फिरदौस शेख ने थाने में आवेदन देकर ग्रिल तोड़कर मूल संचिका आदि गायब होने से संबंधित शिकायत की है। सीडीपीओ फिरदौस शेख ने थाने को दिए गए आवेदन में लिखा है कि शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय के कार्यपालक सहायक राजेश कुमार राय ने जानकारी दी है कि ड्यूटी पर बाल विकास कार्यालय आने के क्रम में देखा गया कि बाल विकास परियोजना का पुराना कार्यालय के उत्तर दिशा का खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ था तथा अंदर देखने पर पाया गया कि कमरे से दो बक्सा का सारा कागजात चोरी कर लिया गया है। दोनों बक्से में कागजात एवं सेविका सहायिका का चयन से संबंधित मूल संचिका आदि गायब है। वहीं मामला थाना पहुंचने के बाद रजौन पुलिस छानबीन में जुट गई है। रजौन थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आवेदन में कुछ तकनीकी कमी रहने की वजह से सीडीपीओ को फिर से दोबारा आवेदन देने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments