बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में रजौन की नम्रता कुमारी बनी बांका जिला टॉपर,जिला टॉपर नम्रता के घर हर्षोल्लास का माहौल, बधाई देने वालों का लगा तांता

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में रजौन की नम्रता कुमारी बनी बांका जिला टॉपर,जिला टॉपर नम्रता के घर हर्षोल्लास का माहौल, बधाई देने वालों का लगा तांता

रजौन, बांका : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे जारी कर दिया है। इस बार ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े होनहार छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। रजौन प्रखंड के एलएमसीके उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरा की छात्रा नम्रता कुमारी ने 478 अंक प्राप्त कर बांका जिला टॉपर की सूची में पहला स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, गांव सहित पूरे बांका जिला का नाम रोशन कर दिया है। होनहार छात्रा नम्रता कुमारी ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। सच्ची लगन, मेहनत और मन में दृढ़ संकल्प हो तो ग्रामीण परिवेश में रहकर भी मंजिल मिल सकती है। नम्रता कुमारी रजौन प्रखंड के तिलकपुर पंचायत के सोहली ग्राम निवासी व भारतीय रेलकर्मी निर्मल कुमार चौधरी उर्फ नीरज चौधरी एवं आशा कार्यकर्ता नूतन कुमारी की होनहार बिटिया है। अपनी पुत्री की सफलता पर माता-पिता सहित अन्य परिवार के सदस्य फुले नहीं समा रहे है। नम्रता रजौन प्रखंड के बामदेव बाजार स्थित श्री बैजनाथ मावंडिया उच्च विद्यालय व मां शारदे कोचिंग सेंटर से भी पढ़ाई की है। नम्रता आगे आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहती है। नम्रता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ बामदेव के शिक्षक प्रितेश कुमार, रमन कुमार राणा, राजेश सिंह, अमरेश कुमार, प्रीतम कुमार, गोल्डी रानी सहित अन्य को दिया है। नम्रता की सफलता पर न सिर्फ ग्रामीण बल्कि बामदेव बाजार सहित पूरा प्रखंड गौरवान्वित हुआ है। प्रतिभाशाली छात्रा नम्रता व उनके माता-पिता को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है, जहां लोग नम्रता को बधाई देने के साथ-साथ उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments