श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से रणयोद्धा सहित आसपास के गांवों का माहौल हुआ भक्तिमय

श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से रणयोद्धा सहित आसपास के गांवों का माहौल हुआ भक्तिमय

बांका : जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत बबुरा प्रशाखा नहर के पूरब अवस्थित धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनचक पंचायत के रणयोद्धा गांव में विगत 28 मार्च दिन गुरुवार से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ से रणयोद्धा सहित आसपास का वातावरण काफी भक्तिमय हो गया है। यहां कथा प्रवचन के श्रवण के साथ-साथ आकर्षक झांकियों को देखकर श्रद्धालु काफी मंत्रमुग्ध व भावविभोर हो रहे हैं। बता दें कि रणयोद्धा गांव में आकाशवाणी कलाकार वेदानंद राय उर्फ गुड्डू द्वारा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। 28 मार्च दिन गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुए इस सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 3 अप्रैल दिन बुधवार तक प्रतिदिन दो सत्रों में होगा, जिसमें पहला सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरा सत्र संध्या 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक हो रहा है। वहीं इस श्रीमद्भागवत कथा के कथाव्यास के रूप में मथुरा-वृंदावन धाम से आए कथावाचक मधुसूदनाचार्य जी महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के कथा-प्रसंगों के साथ-साथ भजन कीर्तन से माहौल काफी भक्तिमय हो गया है। बता दें कि यहां कथा-प्रवचन के साथ-साथ आकशवाणी व दूरदर्शन के विशिष्ट कलाकारों द्वारा मधुर गीत-संगीत आदि का भी आयोजन हो रहा है। श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन विगत शुक्रवार की रात्रि सत्र में शुकदेव स्वामी के प्राकट्य एवं राजा परीक्षित के जन्म की कथा हुई। वहीं कथा के तीसरे दिन शनिवार को दिवा सत्र में सती अनसुईया तथा राजा दक्ष की पुत्री व भगवान शिव की अर्धांगिनी सती की चर्चा करते हुए कथावाचक मधुसूदनाचार्य ने कहा कि भारतवर्ष की नारी शक्ति चाहे तो ब्रह्मा, विष्णु और महेश को भी अपने वश में कर सकती है। कथावाचक के इन बातों को सुनकर श्रद्धालुओं के तालियों की गूंज से पूरा पंडाल गुंजायमान हो उठा। वहीं इस सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की सफलता को लेकर ग्रामीण जयराम कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद राय, जयकृष्ण सिंह, सिकंदर राय, मृत्युंजय राय, रजनीकांत, आलोक, सुमित, सचिन, गोलू, शिवम, पीयूष, अभिषेक, रवि, छोटू, औकेश सहित समस्त ग्रामवासी तन मन से लगे हुए हैं।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments