शंभूगंज को हराकर लायन क्रिकेट क्लब घोघा बना विजेता

शंभूगंज को हराकर लायन क्रिकेट क्लब घोघा बना विजेता

पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर (मुंगेर):  प्रखंड क्षेत्र के झिट्टी गांव में हो रहे तीन दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज शनिवार संध्या 4:00 बजे खेला गया। ददरी जाला पंचायत के मुखिया पिंटू मंडल के द्वारा सिक्का उछाला गया। सिक्के पर विजई पाकर ईवा स्पोर्ट्स शंभूगंज  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 8 विकेट पर 57 रन का स्कोर खड़ा किया। शंभूगंज के तरफ से आदित्य ने सर्वाधिक 25 रन का योगदान दिया। सफल गेंदबाज प्रियानंद ने दो विकेट अर्जित किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लायन क्रिकेट क्लब घोघा प्रियनंदन के 12 और ऋषि रंजन के 17 रन की मदद से चार गेंद शेष रहते अपने टीम को जीत दिला दिया। प्रियानन्द के बेहतर प्रदर्शन पर प्लेयर ऑफ़ द मैच, घोघा टीम के सुभाष को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। कमिटी सदस्य विराट सिंह, बिट्टू राणा, अभिषेक, आदित्य, गुलशन के तरफ से दोनों टीमों को चमचमाती ट्रॉफी और नगद धनराशि दिया गया।

Post a Comment

0 Comments