डीडीसी के नेतृत्व में जागरूकता रैली

डीडीसी के नेतृत्व में जागरूकता रैली

बांका:26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए तैयारी चल रही है। इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए भी जिला के पदाधिकारी सहित अन्य छोटे छोटे कर्मी को प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी कड़ी में रविवार को डीडीसी अंजनी कुमार द्वारा बरफेडा तेतरिया पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही डीडीसी ने हर घर के दरबाजे पर जाकर उन्हें मतदान के बारे में जानकारी लिया साथ ही अगर किसी घर का मतदाता बाहर काम करता है औऱ उसका नाम यहां के मतदाता सूची में है तो उन्हें बुलाने औऱ मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस रैली औऱ मतदान जागरूकता में बीडीओ राकेश कुमार,स्थानीय मुखिया बाल किशोर सोरेन,स्थानीय सरपंच,कई पंचायत प्रतिनिधि एंव कुछ स्थानीय स्कूल के बच्चे एंव ग्रामीण भी उपस्थित थे।बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि सभी पंचायत प्रतिनिधि, आशा,जीविका कर्मी मिल कर प्रत्येक पंचायत के हर घर मे जाकर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करे। जिससे इसका प्रतिशत बढ़ सके।



Post a Comment

0 Comments