साधारण किसान के होनहार सपूत अंकित बने बांका जिला के सेकंड टॉपर,सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर देश व समाज का सेवा करना चाहता है अंकित

साधारण किसान के होनहार सपूत अंकित बने बांका जिला के सेकंड टॉपर,सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर देश व समाज का सेवा करना चाहता है अंकित

रजौन, बांका : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी हो गया है। प्रखंड क्षेत्र के मझगांय-डरपा पंचायत के राजपुर चकोलिया गांव के मेधावी व होनहार सपूत अंकित कुमार बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में बांका जिला के सेकंड टॉपर बने हैं। होनहार अंकित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर कठौन के छात्र हैं, जिन्हे 477 अंक प्राप्त हुआ है। ग्रामीण परिवेश के अंकित ने सफलता का परचम लहराकर अपने माता-पिता का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया है। अंकित की सफलता पर न सिर्फ गांव बल्कि प्रखंड सहित पूरा जिला गौरवांवित हुआ है। अंकित के पिता मंटू प्रसाद सिंह एक साधारण किसान हैं, जबकि मां कर्मिला देवी कुशल गृहणी है। प्रतिभाशाली छात्र अंकित ने बताया कि वह सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर देश व समाज की सेवा करना चाहता है। उसने बताया कि वह गांव में रहकर ही पढ़ाई करता था और गांव में ही अलग से ट्यूशन का सहारा भी उसने लिया था। अंकित की बड़ी बहन वंदना कुमारी एवं छोटी बहन सरस्वती कुमारी भी अपने भाई की सफलता पर फूले नहीं समा रही है। अंकित ने गांव में रहकर यह साबित कर दिया है कि अगर मन में दृढ़ संकल्प हो तो आसमान में भी सुराग किया जा सकता है। अंकित की सफलता पर पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने उनके घर पर पहुंचकर कॉपी, कलम भेंट करने के साथ-साथ मुंह भी मीठा कराया। बता दें कि बांका जिला की प्रथम टॉपर नम्रता व सेकंड टॉपर अंकित अब ग्रामीण परिवेश में पल बढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments