मैट्रिक परीक्षा के संभावित टॉपर्स के वेरिफिकेशन में एलएमसीके उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरा की छात्रा हुई शामिल,सोहली ग्राम निवासी छात्रा नम्रता के परिजनों व शिक्षकों में खुशी की लहर

मैट्रिक परीक्षा के संभावित टॉपर्स के वेरिफिकेशन में एलएमसीके उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरा की छात्रा हुई शामिल,सोहली ग्राम निवासी छात्रा नम्रता के परिजनों व शिक्षकों में खुशी की लहर

रजौन, बांका : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद अब मैट्रिक परीक्षा के परिणाम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक परीक्षा के परिणाम भी जल्‍द ही जारी कर दिए जाएंगे। उम्‍मीद जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड द्वारा 31 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है, हालांकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मालूम हो बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा विगत 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 16 लाख 94 हजार 564 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसका अब जल्‍द ही परिणाम घोषित किया जाएगा, इन्‍हीं में टॉपर्स के नाम भी जारी किए जाएंगे। बता दें कि बिहार बोर्ड टॉपर्स घोषित करने से पहले उनका वेरिफिकेशन करता है। वहीं परीक्षा के परिणाम जारी करने से पूर्व बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के संभावित टॉपर्स की वेरिफिकेशन शुरू कर दी है। टॉप 20 में आए परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड की ओर से कार्यालय बुलाया गया, जिसके बाद मैट्रिक के रिजल्‍ट को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गईं है। बता दें कि सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्‍हीं में से टॉपर घोषित किए जाएंगे। इस दौरान सभी विषयों के एक्सपर्ट परीक्षार्थियों से विषय से संबंधित सवालों की पूछताछ करते हैं तथा पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही उन्‍हें टॉपर घोषित किया जाता है। उम्मीद जताई जा रही है कि टॉपर्स वेरिफिकेशन के बाद बिहार बोर्ड जल्‍द ही 10वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। इसी कड़ी में विगत 28 मार्च दिन गुरुवार को बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत लाड़नी मोहन चंदेल क्षत्रिय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरा (एलएमसीके) की छात्रा नम्रता कुमारी को वेरिफिकेशन आदि के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय पटना बुलाए जाने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्भावित टॉपर्स में शामिल नम्रता कुमारी रजौन प्रखंड के तिलकपुर पंचायत अंतर्गत सोहली ग्राम निवासी सह भारतीय रेलकर्मी निर्मल कुमार चौधरी उर्फ नीरज चौधरी एवं आशा कार्यकर्ता नूतन कुमारी की पुत्री है, जो बामदेव बाजार स्थित श्री बैजनाथ मावंडिया उच्च विद्यालय के साथ-साथ मां शारदे कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी। इधर संभावित टॉपर्स की सूची में शामिल होने पर नम्रता के परिजनों के साथ-साथ उसके सभी शिक्षकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। नम्रता ने अपनी संभावित सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ माँ शारदे कोचिंग सेंटर बामदेव के शिक्षक प्रितेश कुमार, रमन कुमार राणा, राजेश सिंह, अमरेश कुमार, प्रीतम कुमार, गोल्डी रानी सहित अन्य को दिया है। इस सम्बंध में नम्रता के शिक्षक रमन कुमार राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक परीक्षा के जितने भी संभावित टॉपर हैं, उनका वेरिफिकेशन और इंटरव्यू हो चुका है, अब किसका कैसा रैंक आता है ये परिणाम घोषित होने के बाद ही पता चलेगा।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments