सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में नया सत्र प्रारंभ होने के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के तहत पठन-पाठन हुई प्रारंभ,प्रारंभिक विद्यालय के बच्चों के बीच सत्र 2024-25 के पुस्तकों का हुआ वितरण

सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में नया सत्र प्रारंभ होने के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के तहत पठन-पाठन हुई प्रारंभ,प्रारंभिक विद्यालय के बच्चों के बीच सत्र 2024-25 के पुस्तकों का हुआ वितरण

रजौन, बांका : सत्र- 2024-25 का शुभारंभ 1 अप्रैल दिन सोमवार से हो गया है। सोमवार 1 अप्रैल से सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-25 प्रारंभ होने के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के तहत पठन-पाठन भी प्रारंभ हो गया है। नए सत्र के प्रारंभ होने के साथ ही प्रारंभिक विद्यालय के बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण विद्यालय प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों द्वारा नए सत्र के पहले दिन एक अप्रैल से ही शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक विद्यालय के बच्चों के बीच पुस्तक वितरण कार्य का जायजा स्वयं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज ने प्रखंड के दर्जनों विद्यालय पहुंचकर लिया है। उन्होंने नवादा-खरौनी पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय नवादा बाजार, प्राथमिक विद्यालय नवादा बाजार, मध्य विद्यालय नवादा बाजार, प्राथमिक विद्यालय खरौनी सहित करीब एक दर्जन विद्यालय पहुंचकर विद्यालय का पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन, साफ-सफाई से लेकर पुस्तक वितरण कार्य आदि का जायजा लिया है। वहीं प्रारंभिक विद्यालयों में पुस्तक वितरण कार्य का अनुश्रवण बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, एमडीएम आरपी सतीश कुमार, बीआरपी संजय कुमार झा, मनोरंजन कुमार सिंह, शीला देवी, बीआरसी परियोजना प्रबंधक गौरव कुमार, कुणाल कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, केआरपी भूपाल पूर्वे एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। वहीं सभी विद्यालयों के अनुश्रवण के लिए 1 अप्रैल से लेकर लगातार 30 अप्रैल तक के लिए शिक्षा सेवक व अन्य कर्मियों आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज के हवाले से लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी प्रारंभिक विद्यालयों को वर्ग कक्षा प्रथम से अष्टम तक के बच्चों के बीच पुस्तक वितरण के लिए पहले ही बीआरसी में कैंप करते हुए उपलब्ध करा दी गई थी। बीईओ कुमार पंकज ने बताया कि दो दिन के अंदर प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों के बीच पुस्तक वितरण शत प्रतिशत करते हुए रिपोर्ट बीआरसी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। मालूम हो प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से विद्यालय प्रातः कालीन चलता था, इस बार लोकसभा चुनाव एवं अपर शिक्षा सचिव केके पाठक के आदेश पर सभी विद्यालयों को पहले के तरह ही  डे 9 से 5 बजे तक संचालित रखा गया है। इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों में भी काफी मायूसी देखी जा रही है, क्योंकि विगत 30 मार्च से ही तेज धूप एवं उमेश भरी गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। यहां तक कि 1 अप्रैल सोमवार से लू एवं तेज पछिया हवा सुबह से ही प्रारंभ हो गया है।
रिपोर्ट:के आर राव

Post a Comment

0 Comments