रजौन, बांका : प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना के नवादा-खरौनी पंचायत अंतर्गत दुर्गापुर गांव से 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के आयोजन को लेकर 501 कलशों के साथ-साथ गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। बता दें कि दुर्गापुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हो रहा है। 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुए इस महायज्ञ का आयोजन आगामी 11 अप्रैल दिन गुरुवार तक प्रतिदिन दो सत्रों में होगा, जिसमें पहला सत्र प्रातः 9 से 12 बजे तक तथा दूसरा सत्र संध्या 7 बजे से 11 बजे तक होगा। इस महायज्ञ के मुख्य आचार्य ग्रामीण मनोरंजन कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी नीतू कुमारी नूतन को बनाया गया है, जबकि इस महायज्ञ के कथावाचक मधुसूदनाचार्य जी महाराज हैं। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा कथास्थल दुर्गापुर गांव से प्रारंभ होकर बाबरचक, गोपालपुर, नवादा बाजार, गोस्वामीचक, खरवा शिव मंदिर पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत कलशों में जल भरने के बाद खरौनी के रास्ते वापस कथास्थल पहुंचकर समाप्त हुई। इस कलश शोभायात्रा के दौरान आगे-आगे मुख्य आचार्य मनोरंजन कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी नीतू कुमारी नूतन सहित अन्य चल रहे थे, जबकि उनके पीछे-पीछे सैंकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगी आकर्षक परिधानों में सजी-धजी 501 कुंवारी कन्याएं एवं महिलाएं अपने-अपने माथे पर कलश लेकर राधे-राधे की उद्घोष करते हुए कतारबद्ध होकर चल रही थीं। वहीं इसके अलावे काफी संख्या में महिला, पुरुष व नवयुवक-नवयुवतियां आदि भक्ति गीत भजनों की धुन पर नाचते-थिरकते तथा जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान विभिन्न देवी-देवताओं की वेशभूषा में सजी-धजी आकर्षक झांकियों के साथ-साथ बैंड बाजे व घोड़े इस कलश शोभायात्रा की भव्यता को चार-चांद लगा रहे थे। वहीं इस कलश शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा नींबू पानी व शर्बत आदि की व्यवस्था की गई थी। इस कलश शोभायात्रा के दौरान मुख्य रूप से कथावाचक मधुसूदनाचार्य, धोरैया विधानसभा के पूर्व विधायक मनीष कुमार, रजौन मध्य जिला परिषद सदस्य सुमन पासवान, नवादा-खरौनी पंचायत की मुखिया आरती देवी, मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, उपमुखिया निर्मल कुमार सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष रामचरण सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, ज्योतिष प्रसाद सिंह, दीपक प्रसाद सिंह, आशीष कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, रिंकू कुमार सिंह सहित काफी संख्या में दुर्गापुर के ग्रामीणों के साथ-साथ नवादा-खरौनी पंचायत के धर्मप्रेमी श्रद्धालु गण शामिल थे। कलश शोभायात्रा के कथास्थल पर पहुंचने के बाद सभी कलशों को कथास्थल पर संस्थापित किया गया। वहीं इसके बाद कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तजनों को नवादा-खरौनी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह दुर्गापुर ग्राम निवासी ज्योतिष प्रसाद सिंह के सौजन्य से खीर महाप्रसादी का वितरण कराया गया। वहीं कथा के प्रथम दिन शुक्रवार की रात्रि सत्र में कथाव्यास पीठ से कथावाचक मधुसूदनाचार्य ने श्रीमद्भागवत कथा महापुराण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे सभी धर्म ग्रथों से महान बताया तथा उन्होंने कहा कि इसके श्रवण मात्र से प्राणियों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इधर इस आध्यात्मिक कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में हर्षोल्लास का वातावरण देखा जा रहा है, साथ ही दुर्गापुर, बाबरचक, गोस्वामीचक, नवादा, दर्जीकिता, गोपालपुर, खरवा-खरौनी गांव सहित आसपास का माहौल काफी भक्तिमय बना हुआ है। इस सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की सफलता को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समस्त दुर्गापुर ग्रामवासी तन, मन से लगे हुए हैं।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...