बांका: सोमवार को चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में अष्टम वर्ग के छात्र,छात्राओं का विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन आदित्य कुमार प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप में चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, बीआरसी के बीपीएम आदित्य कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस कुमार ने किया। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर और बैज से किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर और प्रधानाध्यापक ने स्वागत भाषण से सभी गणमान्य का स्वागत किया। बाल संसद के अनेक मंत्रियों एवं ऊर्जावान छात्र,छात्राओं को भी ड्रेस, मेडल, कलर, कलम आदि से विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया। बाद में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष एवं बीपीएम ने अपने -अपने विचारों से बच्चों को प्रोत्साहित और प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत मे जहां विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि द्वारा पेड़ लगाकर बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गयी वही सप्तम वर्ग की छात्राओं ने विदाई गीत गाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...