बांका:चांदन प्रखंड के एक पंचायत के गांव से शादी की नियत से एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में नाबालिग लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है।आवेदन मिलते ही पुलिस नाबालिग और उसे लेकर फरार होने वाले की बरामदगी को के लिए छापेमारी में जुट गयी है। यहां तक कि आरोपी लड़के के पिता को भी पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है। शुक्रवार तक घटना का मामला दर्ज नहीं की गयी है।जानकारी के अनुसार नाबालिग इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के नवम वर्ग की छात्रा थी।नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री बुधवार को स्कुल जा रही थी इसी दौरान शादी की नियत से गोविंदपुर निवासी विक्रम यादव ने उसका अपहरण कर लिया है। वहीं विश्वस्त सूत्रों की मानें तो नाबालिग और आरोपी युवक के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।और बुधवार को मौका मिलते ही दोनों प्रेमी युगल फरार हो गया। जानकारी यह भी मिल रही है कि दोनों प्रेमी युगल ने शादी भी कर ली है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि लड़का और लड़की की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। घटना का मामला जल्दी ही दर्ज बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद जो बात सामने आएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...