नए सत्र को लेकर बीईओ ने विद्यालय प्रधानों के साथ की गुरु गोष्ठी, विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

नए सत्र को लेकर बीईओ ने विद्यालय प्रधानों के साथ की गुरु गोष्ठी, विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

रजौन, बांका : नया सत्र 2024-25 का शुभारंभ 1 अप्रैल सोमवार से हो गया है। नए सत्र प्रारंभ होने के साथ ही मंगलवार 2 अप्रैल को राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज की अध्यक्षता एवं बीआरसी प्रधान लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम के सफल संचालन में दो सत्रों में गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ। गुरु गोष्ठी का प्रथम सत्र 10:30 से 12 बजे तक तथा दूसरा सत्र 2 बजे से लेकर 3:30 बजे तक संचालन हुआ। वहीं प्रथम सत्र में मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के विद्यालय प्रधानों को बुलाया गया था तथा दूसरे सत्र में प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय प्रधानों को बुलाया गया था। गुरु गोष्ठी में मुख्यत 6 बिंदु पर आधारित विषयों पर चर्चा की गई। गुरु गोष्ठी में कार्यरत शिक्षक एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक से संबंधित विहित प्रपत्र पर प्रतिवेदन देने, डेस्क-बेंच पर चर्चा होने के साथ-साथ नए नामांकन का ई-शिक्षा कोर्स पोर्टल पर इंट्री, सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक (संकुल संचालक) को वर्ग कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक मूल्यांकन संकुल स्तरीय प्रतिवेदन, वर्ग कक्षा नवमीं एवं 11वीं में नामांकन पर चर्चा के अलावे सभी मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापकों को कक्षा 8 के पाठ्य पुस्तक प्राप्त करने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापक गेंनालाल हरिजन सहित प्रारंभिक विद्यालय के कई विद्यालय प्रधानों ने घटिया बेंच-डेस्क का मामला उठाया, जिस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब घटिया था तो आपने ग्रहण ही क्यों किया? उस समय ही आपको विरोध जताते हुए नहीं लेना था। बेंच डेस्क के मामले में प्रधानाध्यापक गेनालाल हरिजन काफी उत्तेजित दिख रहे थे। मीडिया का जब मोबाइल उनके पास गया तो उनकी बोलती ही बंद हो गई। गुरु गोष्ठी में मुख्य रूप से बीईओ कुमार पंकज, प्रधान लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, प्रखंड परियोजना प्रबंधक गौरव कुमार, एमडीएम आरपी सह डाटा इंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी कुमारी, नवीन चंद्र झा, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर, प्रधानाध्यापक सह शिक्षा डीडीओ अरुण कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक गोपाल मंडल, फुलेश्वर हरिजन, अश्वनी कुमार दास, सोपेन कुमार राय, संतोष कुमार सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, दिवाकांत कुमार यादव, विपिन कुमार झा, संजय कुमार राय, गुलाबी दास, प्रदीप कुमार विष्णुपुर, मनोज कुमार, गेनालाल हरिजन सहित दोनों पाली में उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधान आदि उपस्थित थे। वहीं गुरु गोष्ठी में तेज हवा, धूप एवं उमस भरी गर्मी के बीच विद्यालयों में पेयजल संकट पर भी चर्चा की गई। बीईओ कुमार पंकज ने विद्यालय की साफ सफाई, मध्याह्न भोजन का संचालन एवं पठन-पाठन पर विशेष बल दे रहे थे।

रिपोर्ट;केआर राव

Post a Comment

0 Comments