कसई गांव में आगजनी से छह परिवार बेघर,व्यापक क्षति

कसई गांव में आगजनी से छह परिवार बेघर,व्यापक क्षति

बांका:चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के वार्ड सात में ग्राम कसई में स्थानीय निवासी बद्री यादव के घर में सुबह 10 बजे अचानक आग लग जाने से पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी। पहले तो ग्रामीणों ने खुद ही आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। पर आग की विकरालता इतनी थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। तभी स्थानीय उप मुखिया शिव प्रसाद यादव ने कटोरिया अग्निशमन सेवा को फोन कर आग लगने की जानकारी दिया। कुछ देर बाद अग्निशमन सेवा की छोटी गाड़ी वहां पहुंच गई और उसके औऱ ग्रामीणों के भरपूर सहयोग से आग पर काबू पाया गया।लेकिन तबतक पुरा घर,धान, ,गेहूं,पुआल, कपड़ा, चौकी,खाट सहित घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।बताया जाता है कि घर के अंदर खाना बनाने के दौरान चिंगारी से घर में आग लग गयी।  इस भीषण अग्निकांड से उस परिवार के सभी छह सदस्य खुले आसमान में रहने को विवश हो गये है।पीड़ित परिवार के बद्री यादव ने इसकी लिखित शिकायत सीओ,बीडीओ से किया है। सीओ रविकांत कुमार ने बताया कि आवेदन आने पर उसकी जांच कराकर पीड़ित परिजन को 12000 का समुचित मुआवजा दे दिया गया है। । जबकि स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि इस वार्ड का नलजल काफी दिनों से खराब पड़ा है। जिसका लाभ चोरों ने उठाया और पाइप सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया। अगर वह ठीक रहता औऱ पानी चालू रहता तो आग से इतना नुकसान नही होता।


Post a Comment

0 Comments