जीविका दीदीयों ने किया मतदाताओं को जागरूक

जीविका दीदीयों ने किया मतदाताओं को जागरूक

अशोक शास्त्री (बेतिया, प.च.) आसन्न लोक सभा चुनाव को लेकर सरकारी एवं गैरसरकारी स्तर पर विविध माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
           इसी क्रम में जिविका परियोजना द्वारा जिला के विभिन्न ईकाईयों से जुड़ी जीविका दीदीयाँ रैली,संकल्प सभा,मेंहदी प्रतियोगिता एवं कैन्डल मार्च के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रही है। साथ ही समूह व ग्राम संगठन वार संपर्क व संवाद कायम कर मतदान की औसत बढ़ाने तथा निर्भिक होकर बेहतर लोकतंत्र के लिए मतदान करने के लिए अपील कर रही है ....।






Post a Comment

0 Comments