बांका: चांदन प्रखंड के चांदवारी के राणाडीह गांव के युवक प्रिंस कुमार की बालू माफिया द्वारा नदी में बने गढ्ढे में डूबने से गुरुवार को हुई मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है घटना के दूसरे दिन भी किसी के घरों में चूल्हे नही जले औऱ लगातार मृतक के घरों में लोगो का आना जाना जारी रहा।शुक्रवार को बेलहर विधायक मनोज यादव ने खुद अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार के लोगो से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। साथ ही साथ आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि जल्द से जल्द दिलाने का भरोसा दिया।मृतक के पिता संतोष शर्मा,चाचा,भाई,माता और अन्य से मिल कर अलग अलग बातचीत किया। फिर गांव के लोगो के साथ घटनास्थल पर जाकर सभी जगह की स्थिति देखी और ग्रामीणों को कहा कि अब आपलोग खुल कर बालू उठाव का विरोध करे। वैसे उन्होंने जिलाधिकारी औऱ खनन विभाग से अनुरोध कर बालू खनन यहां बंद करा दिया गया है। अगर दुबारा शुरू होता है तो वे लोग खुल कर उसका विरोध करे। औऱ हम खुद आपके सहयोग में खड़े रहेंगे। विधायक के साथ प्रखंड जदयू अध्यक्ष दीपक भारती,पूर्व मुखिया सहेंद्र दास,नरेश यादव,भैरो मरीक,अरुण यादव,सत्तन यादव के साथ कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...