बांका में बालू खनन में बने गढ्ढे में डूबने से युवक की मौत,ग्रामीणों ने नदी के कई वाहन में लगाई आग,मामला अभी भी तनाव पूर्ण।

बांका में बालू खनन में बने गढ्ढे में डूबने से युवक की मौत,ग्रामीणों ने नदी के कई वाहन में लगाई आग,मामला अभी भी तनाव पूर्ण।

बांका:जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत चांदवारी पंचायत के राणाडीह गांव के एक युवक की बालू माफिया द्वारा नदी में किए गए गहरे गड्ढे में डूबने से मौत के बाद गुस्सा आए लोगों ने बालू माफिया के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए उसके ट्रेक्टर सहित कई मशीन में आग लगा दिया साथ साथ गांव में भीषण तनाव की स्थिति व्याप्त है ग्रामीण बताते हैं कि इसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक सहित अन्य से किया गया था लेकिन किसी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई,और बालू माफिया का मनोबल लगातार बढ़ता गया। जिसके कारण गुरुवार को सुबह 10 बजे राणाडीह गांव के एक युवक प्रिंस कुमार स्नान के लिए नदी गया था। जहां उसकी मौत एक गहरे गड्ढे में डूबने से हो गई ।उस युवक का गहरे पानी में डूबने की सूचना गांव में मिलते ही आसपास के लोग दौड़कर नदी तक गए जहां उसे किसी तरह उस गढ्ढे से बाहर निकल गया और उसे अस्पताल ले जाने से पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई ।उसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा सभी नदी में ठेकेदार सहित अन्य के साथ गाली-गलौज करने लगे और वहां खड़ी दो पोकलेन,एक ट्रैक्टर औऱ एक फायर ब्रिगेड के वाहन को भी आग लगा दिया। उक्त मृतक युवक प्रिंस कुमार की उम्र 18 वर्ष थी और वह संतोष शर्मा का पुत्र था। ग्रामीणों द्वारा हो हंगामा की सूचना पर बेलहर एसडीपीओ जय किशोर औऱ आनन्दपुर ओपी प्रभारी बिपिन कुमार चांदन बीडीओ राकेश कुमार के साथ पुलिस भी वहां पहुंची और उसने काफी मशक्कत के बाद मामला को शांत कराया साथ ही साथ सभी दोषी पर समुचित कार्रवाई काफी आश्वासन दिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। आनंदपुर ओपी प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा आवेदन आने पर मामला दर्ज  कर लिया गया है। वैसे अभी भी इस गांव में इस घटना के बाद तनाव वयाप्त है। जिसपर पुलिस लगातार नजर रख रही है।




Post a Comment

0 Comments