मधुबनी जाने के क्रम में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार रजौन के एनडीए घटक दल के कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू

मधुबनी जाने के क्रम में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार रजौन के एनडीए घटक दल के कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू

बांका : लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन के बांका लोकसभा प्रभारी के रूप में विगत 5 दिनों से बांका में प्रवास कर रहे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार शुक्रवार को मधुबनी जाने के क्रम में रजौन स्थित टिंकू सिंह लाइन होटल में रजौन प्रखंड के एनडीए घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक मनीष कुमार की अगुवाई में उनका जोरदार तरीके से गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं से वर्तमान लोकसभा चुनाव से संबंधित कार्यों को निर्देशित किया और कार्यकर्ताओं को गठबंधन धर्म निभाने की सलाह दी, ताकि बिहार में 40 में से 40 लोकसभा सीटों को जीता जा सके जिसमें एक बांका लोकसभा भी अवश्य हो। वहीं एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि बांका का सीट एनडीए गठबंधन की झोली में ही जाएगा। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला मंत्री निरंजन चौधरी, रजौन उत्तरी मंडल अध्यक्ष प्रभाष केसरी, जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत रजक, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय साह, वयोवृद्ध समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, जदयू राज्य परिषद सदस्य मनोज सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राधवेंद्र सिंह, जदयू विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश के कोषाध्यक्ष सह युवा नेता अजीत कुमार राव, रितेश कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश कुमार उर्फ पप्पू वर्मा, संजय राव,मुखिया श्रवण मंडल, मिथिलेश कुमार उर्फ टिंकू सिंह, बासुकीनाथ सिंह, नितेश कुमार उर्फ बंटी साह, चुन्नीलाल, पूर्व मुखिया आनंदी सिंह, कौशल किशोर, विपिन कुशवाहा, जय किशोर कुणाल, अचल उर्फ बब्बू, बाबुल उर्फ शांतस्वरूप, नितेश चौधरी, दीपक पासवान, नीरज पासवान, पसाजन मंडल, सहित काफी संख्या में एनडीए घटक दल के भाजपा, जदयू, लोजपा दल के काफी संख्या में सक्रिय सदस्य, कार्यकर्ता व नेता आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments