अशोक शास्त्री(बेतिया, प.च.) जिले के मैनाटाँड प्रखण्ड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के नरकटिया गांव के पीडीएस दुकानदार मोहम्मद आजाद के पास पहुंचा चावल । आप सभी देख सकते है कि चावल की गुणवत्ता कैसी है। चावल सही नही होने के कारण दुकानदार काफी आक्रोशित दिखे और जब ठिकेदार को बताया गया तो वह स्पष्ट शब्दों में बोला की जैसे सरकार दे रही है वैसा ही हम आपूर्ति कर रहे है इसमें मेरा क्या गलती है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...