रजौन, बांका : प्रखंड के रजौन पंचायत अंतर्गत नवटोलिया गांव से 01 अप्रैल दिन सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के आयोजन को लेकर गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के साथ-साथ 151 कलशों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकली। यह कलश शोभायात्रा कथास्थल नवटोलिया गांव से निकलकर नवटोलिया-नरीपा सड़क मार्ग के रास्ते भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग होकर रजौन बाजार स्थित राजवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत कलशों में जल भरने के बाद वापस कथास्थल पहुंचकर समाप्त हुई। इस कलश शोभायात्रा के दौरान आगे-आगे मुख्य आचार्य पप्पू शर्मा व पत्नी जाटो देवी सहित अन्य चल रहे थे तथा उनके पीछे सैंकड़ों की संख्या में में रंग-बिरंगी आकर्षक परिधानों में सजी-धजी महिलाएं व नवयुवतियां अपने-अपने माथे पर कलश लेकर राधे-राधे की जयकारें लगाते हुए कतारबद्ध होकर चल रही थीं। वहीं इसके अलावे काफी संख्या में महिला, पुरुष व नवयुवक-नवयुवतियां आदि भक्ति गीत भजनों की धुन पर नाचते-थिरकते तथा जयकारा लगाते चल रहे थे। बता दें कि नवटोलिया में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से नवटोलिया ग्राम निवासी गरीब ठेला चालक पप्पू शर्मा करवा रहे हैं। इस महायज्ञ के आचार्य पप्पू शर्मा व उनकी धर्मपत्नी जाटो देवी को बनाया गया है, जबकि इस महायज्ञ के कथावाचक प्रियकांत जी महाराज हैं। सोमवार 1 अप्रैल को कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुए इस महायज्ञ का आयोजन आगामी 7 अप्रैल दिन शनिवार तक प्रतिदिन दो सत्रों में होगा, जिसमें पहला सत्र प्रातः 9 से 12 बजे तक तथा दूसरा सत्र संध्या 8 बजे से 11 बजे तक होगा। वहीं कलश शोभायात्रा के दौरान प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, उप मुखिया सतीश यादव, पूर्व उप मुखिया अजय पासवान, नित्यानंद कापरी, कृत्यानंद कापरी, भोला कापरी, महेंद्र कापरी, रामानंद कापरी, प्रमोद कापरी, कृष्णानंद कापरी, रघु महंत, सुभाष पासवान, शंकर पासवान, विनोद सिंह गंगा मेडिकल सहित काफी संख्या में नवटोलिया व रजौन के महिला-पुरुष श्रद्धालु भक्तगण साथ-साथ चल रहे थे। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में हर्षोल्लास का वातावरण देखा जा रहा है, साथ ही नवटोलिया गांव सहित आसपास का माहौल काफी भक्तिमय बना हुआ है। इस सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की सफलता को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी तन, मन से लगे हुए हैं।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...