विदाई सह सम्मान समारोह में पहले मतदान फिर जलपान की बच्चों ने लिया शपथ

विदाई सह सम्मान समारोह में पहले मतदान फिर जलपान की बच्चों ने लिया शपथ

बांका:चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के भनरा मध्य विद्यालय में बुधवार को अष्टम वर्ग के छात्र,एंव छात्राओं के लिए एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें  अष्टम के सभी सफल छात्र,एंव छात्राओं को तिलक लगाकर औऱ कलम,कापी देकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया। इस अवसर पर कई छात्राओं ने शानदार रंगोली बना कर अपने शिक्षक औऱ शिक्षिका को भेट किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक समीर कुमार सहायक शिक्षक निरंजन कुमार,सागर भारती,मनोज कुमार यादव,ज्योति कुमारी,मुख्तार रज़ा, चंदन भारती,कविता कुमारी ने भी बच्चों को सम्मानित किया। जबकि कुछ बच्चों ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओ को भरोसा दिलाया कि उनके मेहनत को वे व्यर्थ नही जाने देंगे। साथ ही साथ बच्चों ने अपने अपने घरों से सभी को पहले मतदान फिर जलपान के बारे में जागरूक करने का भरोसा भी भरोसा दिया।


मंच संचालन ज्योति कुमारी के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments