देशी लोडेड कट्टा के साथ एक युवक को पुलिस ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार

देशी लोडेड कट्टा के साथ एक युवक को पुलिस ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार

रजौन, बांका : रजौन थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के पुनसिया बांध के समीप कन्हाय हरिजन नामक एक युवक को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी ग्रामीण से गुप्त सूचना मिली थी कि कन्हाई हरिजन पुनसिया बांध पर देसी कट्टा लहराते हुए गाली-गलौज कर रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने अवर निरीक्षक भारत यादव को पुलिस दलबल के साथ वहां भेजा। इस दौरान पुलिस को देखकर उक्त युवक भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने भाग रहे उक्त कथित अपराधी को गृहरक्षक शंभू प्रसाद यादव, विजय कुमार यादव एवं सिपाही उत्तम कुमार, दीपांकर कुमार की मदद से खदेड़कर पकड़ लिया। वहीं तलाशी के दौरान उसके कमर से एक लोडेड देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया। रजौन थानाध्यक्ष ने बताया कि वह किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस की तत्परता से उसके मनसुबे पर पानी फिर गया। बताया जा रहा है कि उक्त कथित अपराधी चंपा देवी के घर के आगे हथियार लहराते हुए गाली गलौज कर रहा था। रजौन थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है। 
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments