विधायक ने हरना बुजुर्ग सड़क मार्ग के मरम्मत एवं कालीकरण की रखी मांग

विधायक ने हरना बुजुर्ग सड़क मार्ग के मरम्मत एवं कालीकरण की रखी मांग

रजौन/बांका, बिहार विधानसभा के निवेदन में धोरैया विधानसभा के विधायक भूदेव चौधरी ने मंगलवार को धोरैया विधानसभा अंतर्गत रजौन प्रखंड के नवादा-महगामा मुख्य सड़क से हरना बुजुर्ग होते हुए जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य सड़क मार्ग तक लगभग 3 किलोमीटर जर्जर हो चुके सड़क की मरम्मत एवं कालीकरण करने की मांग की है। विधायक ने निवेदन किया है कि उक्त सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है, जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस सड़क से धोरैया एवं रजौन प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए मुख्य साधन है, किंतु जर्जर सड़क होने के कारण दर्जनों गांव का आवागमन परेशानियों का सबब हो गया है, बरसात के दिनों में इस गांव के लोग बीमार पड़ने पर सही समय में अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण लाइलाज जान चली जा रही है। इधर विधायक ने कहा कि बहुत जल्द इस सड़क का नवनिर्माण होगा।

Post a Comment

0 Comments