मनोज यादव ने किया तीन करोड़ 30 लाख की योजना का शिलान्यास

मनोज यादव ने किया तीन करोड़ 30 लाख की योजना का शिलान्यास

बांका :बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा रविवार को चांदन प्रखंड में उन्होंने कुल तीन करोड़ 30 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया किया। सभी योजना प्रखंडवासियों के लिए अतिमहत्वपूर्ण योजना है  जिसकी मांग काफी दिनों से की जा रही थी।जिसमें प्रमुख रूप से ग्रामीण विकास कार्य विभाग के द्वारा सिलजोरी पंचायत के भनरा मध्य विद्यालय से विसुआटोला तक 2.25 किमी सड़क योजना का जिसकी लागत तीन करोड़  है। उसका उन्होंने विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की बेलहर विधानसभा क्षेत्र पहले विकास से कोसों दूर था हमने हर संभव प्रयास करके विकास की रोशनी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। जो भी विकास का कार्य अधूरा रह गया है जनता का आशीर्वाद मिला उसे भी पूरा करूंगा उसके बाद विधायक मनोज यादव ने विधायक निधि से कोरिया पंचायत के पुझार टोला भोडा बाजार में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण और गौरीपुर पंचायत के बघवा आदिवासी टोला  में सामुदायिक भवन  सिलजोरी पंचायत के पैलवा महादलित टोला में सार्वजनिक चबूतरा का शिलान्यास किया। जिसमें कुल मिलाकर 30 लाख राशि लगाया जाएगा। उसके बाद विधायक मनोज यादव ने कोरिया पंचायत के कांवरिया पथ स्थित बैदही धर्मशाला में जनता के साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने संबंधित पदाधिकारी को फोन कर उनकी समस्या का निराकरण करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर रितेश कुमार  रिंकू, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार भारती, सत्यनारायण उर्फ सत्तन यादव, भेरो मरीक, हेमलाल सोरेन, पवन कुमार, सुजीत रमानी,  चेतन यादव, उमेश यादव, तारणी यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments