दृष्टि बाधित बच्चों का 90 दिवसीय स्पर्श प्रशिक्षण हुआ संपन्न

दृष्टि बाधित बच्चों का 90 दिवसीय स्पर्श प्रशिक्षण हुआ संपन्न

रजौन/बांका: बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान बांका के तत्वावधान में प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय धौनी में विगत 15 जुलाई से आयोजित दृष्टि बाधित बच्चों का 90 दिवसीय आवासीय सेतु पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सह स्पर्श प्रशिक्षण गुरुवार (16 अक्टूबर) को सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध प्रकार के वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि होने के बाद दृष्टिबाधित बच्चों के बीच ब्रेल किट के रूप में अबेकस, ब्रेल बुक, ब्रेल स्लेट, टेलर फ्रेम व ब्रेल पेपर आदि का वितरण करने के साथ संपन्न हो गया। बता दें कि इस प्रशिक्षण के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 8 से 14 वर्ष उम्र तक के 25 दृष्टि बाधित बच्चों को दक्ष करने के उद्देश्य से हंसते-हंसाते हुए खुशनुमा माहौल में सरलता, सुगमता व रोचकपूर्ण तरीके से प्रतिदिन समय सारिणी के अनुसार स्पर्श प्रशिक्षण दिया गया। इस 90 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के प्रधानाचार्य सह केंद्र संचालक अरुण कुमार सिंह, समावेशी शिक्षा के प्रखंड साधन सेवी विनय प्रसाद, मृदुल कुमार यादव, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार एवं रजौन बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments