मनोज यादव का स्वागत

मनोज यादव का स्वागत

बांका :बेलहर विधानसभा के लिए दूसरी बार मनोज यादव को उम्मीदवार बनाये जाने पर पहली बार चांदन आने पर दर्दमारा सीमा पर उनका फूल माला के साथ उनका स्वागत किया गया। पूर्व सूचना होने पर काफी पहले से ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। मनोज यादव का काफिला पहुंचते ही मनोज यादव जिंदाबाद,जेडीयू जिंदाबाद के नारे से पूरा माहौल गूंजता रहा। उसी जगह फूल माला के साथ मनोज यादव का भव्य स्वागत किया गया।वहां से मनोज यादव का काफिला कार्यकर्ताओं के बीच पांडेडीह काली मंदिर आए और वहां भी बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कर मुझे खुशी हो रही हो भीड़ को संबोधित करते हुए मनोज यादव ने कहा कि हम आपके उम्मीदवार नहीं बल्कि आपका बेटा बन कर अपने क्षेत्र का विकास कर रहे है। और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। मैं आपके किसी भी हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहा करूंगा। इस अवसर पर अरविंद पांडेय,दीपक भारती, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments