मिठन यादव ने छोड़ा राजद बनेंगे निर्दलीय उम्मीदवार

मिठन यादव ने छोड़ा राजद बनेंगे निर्दलीय उम्मीदवार

बांका :पूर्व जिला परिषद सदस्य सह राजद के जिला महासचिव मिठन यादव ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज कर कहा है कि वे एक अच्छे सिपाही की तरह तीस वर्षों से  रात दिन राजद की सेवा करते रहे थे। लेकिन प्रदेश राजद ने चुनाव के वक्त किसी पुराने कार्यकर्ता को टिकट नहीं देकर जेडीयू के सांसद के बेटे को टिकट देकर हम लोगों का अपमान नहीं है। राजद की सदस्यता लेने के पहले पिता पुत्र द्वारा लालू यादव,तेजस्वी यादव के साथ पूरे राजद का अपमान करती थी।उसे सदस्य बनते ही टिकट दे देने से वे काफी मर्माहत हैं। इसी से उन्होंने अपना त्यागपत्र पार्टी को सौंप दिया है। मिठन यादव ने कहा कि उनके सभी समर्थक पार्टी को छोड़ कर स्वतंत्र हो गए हैं। राजद द्वारा किसी कार्यकर्ता का कोई सम्मान नहीं किया गया। और जेडीयू के इसे सांसद के बेटे को टिकट देकर हम लोगों का घोर  अपमान किया गया हैं । उन्होंने बताया कि वे अपने समर्थक के इच्छा पर कल निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments