रजौन में धूमधाम से मनाई गई दीपावली

रजौन में धूमधाम से मनाई गई दीपावली

रजौन/बांका:  प्रकाश का महापर्व दीपावली 20 अक्टूबर दिन सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। दीपावली के अवसर पर देर संध्या लोगों ने लक्ष्मी-गणेश व कुबेर की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर अपने घर-परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने सगे-संबंधियों की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं दीपावली को लेकर सुबह से ही लोग मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म आदि के माध्यम से एक-दूसरे को शुभकामना संदेश व बधाई देते नजर आए। वहीं संध्या में पूजा अर्चना के बाद लोगों ने अपने घरों को दीपों आदि से सजाया और आतिशबाजी का जमकर आनंद लिया। अधिकांश लोगों ने अपने-अपने घरों के आंतरिक हिस्से में जहां मिट्टी के दीए व मोमबत्तियां आदि जलाए तो वहीं बाहरी हिस्सों में बिजली के आकर्षक झालर लाइटों आदि को लगाकर दीपों का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया। इस बीच पूरा प्रखंड क्षेत्र दीये एवं बिजली के आकर्षक झालर लाइटों के रंगबिरंगी चकाचौंध रोशनी से नहाया हुआ था। वहीं जगह-जगह छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं, युवक, युवतियों द्वारा दीपावली को लेकर आकर्षक रंगोली भी बनाई गई थी। रजौन मोदी हाट दुर्गा मंदिर, रजौन सब्जी हाट परिसर स्थित मां काली दुर्गा मंदिर, रजौन थाना स्थित राजवनेश्वर नाथ धाम, रजौन बाजार पुरानी ठाकुरबाड़ी, पंचवटी मां कल्याणी आश्रम लकड़ा एवं चैती दुर्गा मंदिर कटियामा, राजावर बस्ती काली मंदिर, भगवानपुर काली मंदिर, पुनसिया बाजार स्थित दुर्गा काली मंदिर परिसर, सिंहनान एवं नवादा सहायक थाना अंतर्गत सकहारा काली मंदिर सहित प्रखंड के अन्य सभी देवी-देवताओं के मंदिरों के अलावे लोगों ने अपने-अपने घरों में आकर्षक रंगोली आदि बनाकर प्रकाश का महापर्व दीपावली धूमधाम से मनाया। इधर आदर्श आचार संहिता के बीच सौहाद्रपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में प्रकाश पर्व दीपावली संपन्न कराने के लिए रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, नवादा बाजार सहायक थाना के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के अलावे सभी संवेदनशील चौक-चौराहे एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी लगातार पेट्रोलिंग करने में लगे हुए थे।

रिपोर्ट :केआर राव 

Post a Comment

0 Comments