बांका:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को बेलहर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बेलहर के जेडीयू उम्मीदवार सह विधायक मनोज यादव के समर्थन में वोट मांगा और विपक्ष पर तीखे हमला किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ विकास है, तो दूसरी तरफ जंगलराज.सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले बेलहर आने के लिए सड़क तक नहीं थी, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार में अब पक्की सड़कें बनी हैं। बिजली के क्षेत्र में भी जबरदस्त सुधार हुआ है. पहले बिहार में केवल 17 लाख लोगों के पास बिजली थी, आज दो करोड़ 74 लाख घरों तक बिजली पहुंच चुकी है। 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री की गई, जिससे 1 करोड़ 70 लाख घरों का बिल शून्य आ रहा है।
राजीव गांधी से की तुलना
सम्राट चौधरी ने बताया कि वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं को 1100 प्रति माह सीधे उनके खाते में भेजा जा रहा है, जिससे 1 करोड़ 12 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वे कहते थे 100 भेजते थे तो 15 ही गरीबों तक पहुंचता था, लेकिन अब गरीबों के खाते में पैसा सीधा पहुंचता है।
बताया सरकार की उपलब्धि
महिलाओं और बेटियों के सशक्तीकरण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल पहले नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने साइकिल योजना शुरू की थी। अब वही बेटियां मां बन चुकी हैं और जीविका दीदी बनकर लखपति बनने की राह पर हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी महिलाओं को 2 से
10 लाख देने की योजना शुरू की है। जिसमें 10,000 उनके खाते में जा चुके हैं और शेष राशि जल्द मिलेगी।
लालटेन का युग खत्म
राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लालटेन का युग खत्म हो गया है, लेकिन लालटेन वाला आज भी घूम रहा है। इस चुनाव में उनका कोई अता-पता नहीं रहेगा। कांग्रेस ने 55 साल तक देश को पंजे से लूटा. अब ये दोनों मिलकर भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार जो पैसा महिलाओं को दे रही है, वह वापस लेगी। मैं बिहार का वित्त मंत्री हूं, वादा करता हूं कि किसी महिला का पैसा वापस नहीं लिया जाएगा।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...