धनतेरस पर रजौन के बाजारों में जमकर हुई खरीदारी

धनतेरस पर रजौन के बाजारों में जमकर हुई खरीदारी

रजौन/बांका : धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार 18 अक्टूबर को प्रखंड के रजौन बाजार, पुनसिया बाजार, धौनी बाजार, राजावर मोड़, बामदेव बाजार, नवादा बाजार सहित प्रखंड के सभी ग्रामीण हाट-बाजारों में खरीदारी को लेकर देर संध्या तक लोगों की भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह व उमंग भी देखी गई। प्रखंड के रजौन बाजार, पुनसिया बाजार, नवादा बाजार व बामदेव बाजार सहित अन्य सभी हाट-बाजारों के बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक व पूजन आदि सामग्रियों की दुकानों के साथ-साथ किराना दुकान, मिठाई की दुकान, चीनी मिट्टी आदि से निर्मित लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश एवं कुबेर आदि की मूर्ति की दुकान, पूजन सामग्रियों एवं घर को सजाने के लिए रंग-बिरंगे सजावटी रंगीन पेपर, फूल-माला, सालुक कपड़े, पान, सुपारी, जनेऊ, मोमबत्ती, मिट्टी के दीपक व रुई-बाती, सनसनाठी, पटाखे आदि के दुकानों व प्रतिष्ठानों पर सुबह से ही अप्रत्याशित भीड़ देखी गई। वहीं धनतेरस को शुभ मानते हुए अधिकांश लोगों ने छोटे से छोटे एवं बड़े से बड़े बर्तनों, कुर्सी-टेबल, बक्शे, आलमारी, गोदरेज, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, टीवी, मोबाइल एवं फर्नीचर आदि के साथ-साथ परंपरा के अनुसार झाड़ू व मोर पंख निश्चित तौर पर खरीदा। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक झालर लाइट, प्लास्टिक की कुर्सी, स्टील, पीतल व कांसे आदि से निर्मित बर्तन व अन्य सामग्रियों की दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई। रजौन बाजार के नवीन वस्त्रालय सह फर्नीचर की दुकान, सुपर मार्केट, सोनी मोबाइल, श्रृंगार वाटिका के साथ-साथ गोवर्धन पूजा को लेकर प्लास्टिक आदि से निर्मित पशु बांधने के लिए रस्सी, गेठा आदि के दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान रजौन व पुनसिया बाजार में खरीदारी को लेकर आए अप्रत्याशित भीड़ के कारण दिनभर भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति भी बनी रही, जिसको सुचारू रखने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासनिक बल लगातार मुस्तैद देखे गए। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता के बीच त्योहार के मौसम में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इसके लिए रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार एवं नवादा बाजार सहायक थाना के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में दोनों ही थाना के पुलिस पदाधिकारी अपने सशस्त्र बलों के साथ क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील देखे गए।
रिपोर्ट:केआर राव 


Post a Comment

0 Comments