सीडीपीओ ने ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों के साथ मनाया दीपावली

सीडीपीओ ने ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों के साथ मनाया दीपावली

रजौन/बांका :  दीपावली से पूर्व धनतेरस के अवसर पर शनिवार को रजौन सीडीपीओ चंचला कुमारी ने प्रखंड के सिंहनान पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 87 में पहुंचकर केंद्र के बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर हर्षोल्लास पूर्वक दीपावली का त्योहार मनाया, जहां बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनिता कुमारी के सहयोग से सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र में आकर्षक रंगोली बनाने के साथ-साथ दीपक जलाने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की खुशियां बांटते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच मिठाई के साथ-साथ चॉकलेट आदि का भी वितरण किया। इसके अलावे सीडीपीओ ने स्वीप कार्यक्रम व मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक भी किया।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments