दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर रजौन थाना में शांति समिति की हुई बैठक

दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर रजौन थाना में शांति समिति की हुई बैठक

रजौन/बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता के बीच प्रकाश पर्व दीपावली, काली पूजा और लोकआस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार 17 अक्टूबर को रजौन थाना परिसर में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के निर्देश पर अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत हुई। शांति समिति की इस बैठक के दौरान मौके पर उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों एवं आमलोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गई। वहीं काली पूजा समितियों को पूजा आयोजन हेतु लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया गया है तथा जुलूस व विसर्जन में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही रात्रि 10 बजे के बाद से किसी भी सूरत में लाउडस्पीकर जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि को न बजाने की नसीहत दी गई है। प्रशासन ने लोगों से आपसी सौहाद्र बनाए रखने एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने अपील के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं इस बैठक के बाद पहुंचे बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने भी आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में दीपावली, काली पूजा के साथ-साथ छठ महापर्व संपन्न कराने, दीपावली पर ग्रीन पटाखों के प्रयोग और बगैर लाइसेंस के पटाखे बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बता दें कि 18 अक्टूबर को धनतेरस, 19 अक्टूबर को छोटी दीपावली तथा 20 अक्टूबर को दीपावली मनाने के बाद 21 एवं 22 अक्टूबर को काली पूजा मनाया जाएगा। वहीं इसके बाद चार दिवसीय छठ महापर्व का आगाज 25 अक्टूबर को नहाय-खाय कद्दू-भात के साथ शुरू होगा। इस प्रकार छठ महापर्व का खरना 26 अक्टूबर को होने के पश्चात डूबते हुए सूर्य को पहली अर्घ्य 27 अक्टूबर को तथा 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्यदान देने के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा। शांति समिति की बैठक के क्रम में बताया गया कि रजौन थाना क्षेत्र के 10 स्थानों पर काली पूजा एवं 23 स्थानों के छठ घाटों को चिन्हित किया गया है, जहां एक-एक दंडाधिकारी के साथ-साथ एक-एक पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र व लाठी बलों को तैनात किया जाएगा। मालूम हो काली पूजा के अवसर पर रजौन थाना क्षेत्र के रजौन बाजार स्थित काली मंदिर, पुनसिया बाजार, राजावर बस्ती, मधाय, चिलकावर, महादा, बामदेव, लकड़ा, सिंहनान, भगवानपुर, मोहनपुर एवं नवादा बाजार सहायक थाना अंतर्गत सकहारा पंचायत के सकहारा एवं अलीपुर सहित करीब एक दर्जन गांव में प्रतिवर्ष प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना एवं भव्य मेले का आयोजन होता है। इस बैठक के क्रम में रजौन थाना के एसआई मुकेश कुमार, एसआई जया भारती, बामदेव काली मंदिर के मेड़पति सदस्य सह सेवानिवृत्त बीडीओ गोपाल कृष्ण सिंह, अशोक कुमार सिंह, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, युवा नाट्य कला परिषद राजावर के अध्यक्ष बबलू सिंह चंद्रवंशी, लकड़ा काली पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह, भगवानपुर पूजा समिति के सदस्य उदय पासवान, भवानीपुर-कठौन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रियेश कुमार सिंह, कैलाश केशरी, अरविंद कुमार, मनोज यादव, अवध बिहारी सिंह, धनंजय कुमार सहित काफी संख्या में पूजा समिति के सदस्यों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं थाना के पुलिस कर्मी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments