समावेशी शिक्षा के तहत पांचवें बैच का प्रशिक्षण संपन्न, रजौन और धोरैया के 37 उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने सीखे गुर

समावेशी शिक्षा के तहत पांचवें बैच का प्रशिक्षण संपन्न, रजौन और धोरैया के 37 उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने सीखे गुर

​रजौन,बांका : प्रखंड के धौनी बीआरसी परिसर में समावेशी शिक्षा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से चल रहे नोडल शिक्षकों के प्रशिक्षण श्रृंखला का पांचवां और अंतिम बैच शनिवार को संपन्न हो गया। तीन दिवसीय इस गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस पांचवें बैच में रजौन एवं धोरैया प्रखंड के कुल 37 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के एक-एक नामित नोडल शिक्षकों की भागीदारी रही, जिसमें रजौन प्रखंड के 18 विद्यालय तथा धोरैया प्रखंड के 19 विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए। ​प्रशिक्षण के समापन सत्र में शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें सामान्य बच्चों के साथ सहजता से शिक्षा ग्रहण करने योग्य बनाने के विशेष गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण का संचालन कर रहे प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद एवं प्राथमिक विद्यालय मकरौंधा के बीपीएससी चयनित प्रधान शिक्षक श्याम सुंदर ठाकुर ने शिक्षकों को बताया कि समावेशी शिक्षा का मूल उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के भीतर से हीन भावना को समाप्त कर उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है। ​इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग बीईओ सोयम चक्रपाणि कनिष्क एवं बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम द्वारा की गई। मालूम हो कि समावेशी शिक्षा के तहत यह प्रशिक्षण 15 दिसंबर से शुरू हुआ था, जो विभिन्न चरणों में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के बाद अब उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण के साथ संपन्न हुआ। अंतिम दिन शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए सुगम वातावरण बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर कई अन्य शिक्षक और कर्मी भी मौजूद थे।

रिपोर्ट:-केआर राव 

Post a Comment

0 Comments