मकर संक्रांति पर मानव सेवा : बकुलहर

मकर संक्रांति पर मानव सेवा : बकुलहर

चम्पारण नीति / बेतिया (प.च.) बिहार :  मकर संक्रांति के परम पावन अवसर पर जरुरतमंदों की जनसेवा के बेमिशाल जूनून.     
(राजीव कु.ओझा उर्फ रिन्कू ओझा)
जिले के चनपटिया प्रखंड अन्तर्गत बकुलहर (मीना टोला) निवासी निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सह प्रज्ञान ट्रेडर्स प्रोप्राइटर राजीव कुमार ओझा (रिन्कू ओझा) ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बकुलहर पंचायत के फजिहतवा, बकुलहर एवं मीना टोला गाँव का परिभ्रमण व जनसंपर्क करते हुए "जनसेवा " की जज्बा के साथ जरुरतमंदों की जरुरत अनुसार सहयोग करने का प्रयास किया.               

 पंचायत में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि राजीव कु.ओझा उर्फ रिन्कू ओझा हमेशा गरीब, असहाय, बीमार जनो, बेटीयों की शादी, दाह-संस्कार एवं श्राद्धकर्म में जरुरत अनुसार सहयोग करते रहे है और आगे भी उनकी यह प्रयास जारी रहेगी. इसी क्रम में रिन्कू ओझा ने " मकर संक्रांति " के अवसर पर निस्वार्थ भाव से करीब 350 पीस कम्बल, 100 पीस साड़ी एवं अन्य सामग्रीयों का वितरण कर मानव सेवा का मिशाल पेश किया है।
      यह जनचर्चा है कि पंचायत चुनाव 2026 में   जनता जनार्दन की माँग और पंचायत चुनाव के सभी नियमों के अनुरूप यदि जन मानस की सेवा काअवसर मिलता है तो .... राजीव कु. ओझा उर्फ रिन्कू ओझा स्वयं मतदाता मालिकों की माँग का सम्मान करते हुए पंचायत चुनाव के चुनावी समर में " मुखिया " पद के उम्मीदवार बन सकते है. जैसा कि समर्थकों सहित जनता जनार्दन के बीच यह चर्चा होती रही है कि वर्तमान कार्यकाल में आम जन परेशान व तबाह है और लोग निराश है. बुद्धिजीवीयो द्वारा यह क्यास जारी है कि भावी पंचायत चुनाव के दौरान कौन लोग किसके वोट बैंक के रूप में गोलबंद होंगे यह कहना अभी मुश्किल होगा.

Post a Comment

0 Comments