रामनगर छठ घाट की तैयारी जोरो पर, विधायक भागीरथी देवी ने की निरीक्षण

रामनगर छठ घाट की तैयारी जोरो पर, विधायक भागीरथी देवी ने की निरीक्षण


(फुल देवराजी की रिपोर्ट) रामनगर नगर के बीचो-बीच रामरेखा नदी पुल व पुरानी बाजार ठाकुर बारी टोला छठ घाट का निरीक्षण स्थानीय विधायक भागीरथी देवी गुरूवार को किया। उन्होंने पूजा समिति के तत्पर सदस्यों को बधाई दी। रामरेखा नदी छठ घाट पर 6 स्थानों पर तोरण द्वार बनाया जा रहा है।नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने साफ सफाई अभियान में जुटे हैं। लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर समिति के द्वारा घाट की सफाई युद्ध स्तर पर चलाई जा रही है। घाट के दोनों तरफ तोरण द्वार के साथ साथ आकर्षक पंडाल व झालर पट्टी, लाइटिंग आदि की विशेष व्यवस्था की जा रही है। नदी में दोनों तरफ सूर्य भगवान व गंगा मईया समेत साधु की प्रतिमा बनाया जाएगा। खासा उत्साह के साथ पूजा समिति के सदस्य व स्थानीय लोगों ने पूजा को सफल बनाने में जुटे हैं। नगर के मुख्य सड़क पर छठवर्ती व श्रद्धालुओं के आने जाने के सफाई अभियान तथा छठ पूजा को लेकर लाईट की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सीओ विनोद कुमार मिश्र, ईओ जितेन्द्र सिन्हा, थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह, नंदू प्रसाद, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नागेन्द्र प्रसाद, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो अरमान खान, पूजा समिति के संरक्षक पिन्टु सिंह, अध्यक्ष रघुवंश नारायण सिंह, महामंत्री गिफ्फी सिंह,दिपु श्रीवास्तव, राजू पाण्डेय, प्रमोद साह, संजय मिश्रा,सुजल सिंह, , काशीनाथ तिवारी, सूरज कुमार, प्रकाश कुमार समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments