सप्तक्रांति का लो वोल्टेज से इंजन फेल, 40 मिनट रुकी रही ट्रेन

सप्तक्रांति का लो वोल्टेज से इंजन फेल, 40 मिनट रुकी रही ट्रेन


(मोहम्मद रिजवान का रिपोर्ट) । नरकटियागंज स्टेशन पर 12558 डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर चालीस मिनट तक रुकी है।गाड़ी रुकने से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।यात्री परेशान दिखे!यात्रियों ने कहा कि सरकार एक तरफ बुलेट ट्रेन चलवा रही है दूसरी तरफ ये ट्रेन के लेटलतीफ़े से खासा परेशानी करना पड़ रहा है वही जब स्टेशन मास्टर से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वे मीडिया कर्मियों को व्यस्तता का हवाला दिखाकर बाहर की रास्ता दिखा दिए हालांकि स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने बताया कि लो वोल्टेज के वजह से गाड़ी का इंजन स्टार्ट नही हो रहा है।वोल्टेज आने के बाद पुनःगाड़ी स्टार्ट होगी।पुनः चालीस मिनट के बाद पर्याप्त वोल्टेज आने के बाद गाड़ी का परिचालन किया गया।

Post a Comment

0 Comments