बकुलहर मठ में मकर संक्रांति पर भव्य भोज

बकुलहर मठ में मकर संक्रांति पर भव्य भोज


चनपटिया: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चनपटिया स्थित बकुलहर मठ में धार्मिक उत्साह और सामाजिक समरसता का सुंदर दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर मठ के महंत गणेशानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में एक भव्य भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।
मठ परिसर में आयोजित इस भोज में पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दीं। आयोजन के दौरान महंत गणेशानंद गिरी जी महाराज भी उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं का स्नेहपूर्वक मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर महंत गणेशानंद गिरी जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को आशीर्वाद देते हुए समाज में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने मकर संक्रांति के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व दान-पुण्य, सेवा और नई ऊर्जा के संचार का प्रतीक है।
श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाला सराहनीय प्रयास बताया।

Post a Comment

0 Comments